कानपुर साढ़
बिधनू थाने के अन्तर्गत आज सुबह ग्यारह बजे जहानाबाद से कानपुर आ रही प्राइवेट बस की टक्कर एक पिकअप से हो गई जिससे कि दोनों बसवा पिकअप पलट गए
जिससे पिकअप सवार ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है वही तीन अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हैं जिन्हें पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है ।
सभी घायलों के परिजनों से संपर्क कर उनके घर वालों को मामले के बारे में बता दिया गया है बस में सवार जो
घायल थे उनके भी परिजनों को बताया अवगत कराया गया है ।