Fatehpur Police Update: चांदपुर थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा चोरियों का सिलसिला, पुलिस पर उठे सवाल

फतेहपुर: जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। मवई धाम गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन घरों के ताले तोड़ दिए और हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर रोष है।

कैसे हुई चोरी?

  • घटना बीती रात की है, जब पीड़ित परिवार के सभी सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे।
  • चोरों ने सुनसान रात का फायदा उठाकर तीन घरों के ताले तोड़ दिए।
  • अनुसुइया देवी के घर से पांच हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी कर लिए गए, जिससे कुल करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
  • सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तब चोरी का खुलासा हुआ।

पुलिस पर उठ रहे सवाल

  • चोरी की घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि चांदपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
  • पुलिस गश्त का दावा तो करती है, लेकिन लगातार हो रही चोरियों ने उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
  • थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top