Awadh Ojha Delhi: पटपड़गंज में गाड़ी के चारों टायर गायब! अवध ओझा बोले— “जनता का प्यार भी ऐसे ही उड़ गया!”



दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नई कार के चारों टायर रातों-रात गायब हो गए। इस चोरी का वीडियो आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अवध ओझा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा— “मेरे साथ चुनाव में जो हुआ, वही इस गाड़ी के साथ हुआ!”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अवध ओझा पटपड़गंज सीट से AAP के टिकट पर चुनाव हार गए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी बिना टायर के ईंटों पर खड़ी है, ठीक वैसे ही जैसे हार के बाद नेता समर्थकों के सहारे टिके रहते हैं!

पटपड़गंज के लोग इस चोरी से हैरान हैं। किसी ने कहा, “दिल्ली में अब टायर भी सुरक्षित नहीं!” तो किसी ने तंज कसा, “अब MLA की कुर्सी की तरह टायर भी हवा हो रहे हैं!”

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं— “जिस रफ्तार से टायर गायब हुए, काश विकास भी उसी स्पीड से होता!”

संपादक के बारे में

Scroll to Top