Fatehpur police : फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई


फतेहपुर: अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए फतेहपुर पुलिस ने 10 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की सतत निगरानी के लिए यह कदम उठाया गया है।

इन अपराधियों पर लूट, डकैती, गोवध और अवैध शराब माफिया से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं। इन 10 अपराधियों के खिलाफ फतेहपुर सहित अन्य जिलों के विभिन्न थानों में कुल 76 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई:

फतेहपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने से पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकेगी और भविष्य में किसी भी अपराध की योजना को नाकाम कर सकेगी।

संपादक के बारे में

Scroll to Top