Suneel Shetty: पुलिस ने कहा, घुटने पर बैठो नहीं तो हम गोली मार देंगे”

मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक दहलाने वाला वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि जब 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमला हुआ था, तब वह लॉस एंजिल्स पहुंचे थे, जहां उन्हें एक बेहद खौफनाक स्थिति का सामना करना पड़ा।

क्या हुआ था उस दिन?

सुनील शेट्टी ने बताया कि वह 9/11 के दिन लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट (LAX) पर उतरे थे। तभी पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी और सुरक्षा बल किसी को भी संदिग्ध समझकर रोक रहे थे।

“मैं जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आया, चारों तरफ हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात थे। अचानक कुछ पुलिसवालों ने हमें रोका और चिल्लाए – ‘घुटनों पर बैठो, नहीं तो गोली मार देंगे!’ उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें।”

क्यों हुआ ऐसा?

सुनील शेट्टी के मुताबिक, 9/11 हमले के तुरंत बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां हर किसी को शक की नजर से देख रही थीं। खासतौर पर विदेशी नागरिकों से सख्ती से पूछताछ हो रही थी। सुनील शेट्टी भी उसी चेकिंग का हिस्सा बने।

हम कुछ भी नहीं कर सकते थे, बस जो पुलिस कह रही थी, उसे मानना ही सही था। कुछ देर बाद हमें जाने दिया गया, लेकिन वह पल मेरी जिंदगी के सबसे डरावने लम्हों में से एक था,” उन्होंने कहा।

सुनील शेट्टी का अनुभव

उन्होंने बताया कि उस घटना ने उन्हें अहसास दिलाया कि किस तरह आतंकी घटनाएं आम लोगों के लिए भी खतरनाक माहौल बना देती हैं।

“मैं सोच भी नहीं सकता कि उन हजारों निर्दोष लोगों पर क्या बीती होगी जो उस दिन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में थे।”

सुनील शेट्टी का यह खुलासा दिखाता है कि 9/11 सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक भयावह दिन था। उस घटना ने हर किसी की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए और यह दर्शाया कि ऐसे हमले सिर्फ जान नहीं लेते, बल्कि लोगों की मानसिक शांति भी छीन लेते हैं।

संपादक के बारे में

Scroll to Top