Lucknow Update: लखनऊ में नहीं नजर आया रमज़ान का चांद: इस्लामिक सेंटर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद का ऐलान


लखनऊ: रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ इस्लामिक सेंटर के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ऐलान किया कि शहर में रमज़ान का चांद नजर नहीं आया। इस घोषणा के बाद अब रमज़ान का पहला रोज़ा एक दिन बाद होगा।

मौलाना खालिद रशीद ने कहा, “चांद देखने की पुष्टि के लिए देशभर से रिपोर्ट ली गई, लेकिन लखनऊ समेत कई जगहों से चांद नजर आने की खबर नहीं मिली। इस्लामिक परंपराओं के अनुसार, जब चांद नजर नहीं आता, तो महीने की गणना 30 दिनों की जाती है।”

अब रमज़ान का पहला रोज़ा अगली तारीख  को रखा जाएगा। इस मौके पर मौलाना ने सभी मुस्लिम भाइयों से सबर और इबादत के साथ रमज़ान का स्वागत करने की अपील की।

संपादक के बारे में

Scroll to Top