
*
नवाबगंज में एक शख्स अपने पिता के खून का प्यासा बन गया। धारदार हथियार से गला रेतकर बाप को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव को आई मां पर धारदार हथियार से वार किए जिसमें मां घायल हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाल कर दिया है
पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र की मिलक पिछौड़ा के गांव मझरा इनायतपुर का है। छत्रपाल नाम का शख्स शुक्रवार देर रात अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। शराब के नशे में उसने पत्नी को पीटना शुरू किया तो 70 वर्षीय पिता लालाराम बहू को बचाने आए। लेकिन छत्रपाल ने पिता पर ही दराती से हमला कर दिया। आरोपी छत्रपाल ने पिता का गला बुरी तरह रेत दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर मां को भी हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने घर से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन शोर मचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बहू को मनाकर लाये थे लालाराम
अपने शराबी पति छत्रपाल से पत्नी का आए दिन विवाद होता था। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। छत्रपाल के पिता अपनी जिम्मेदारी पर बहू को उसके मायके से वापस ले आए थे। लेकिन बेटा आदत से बाज नहीं आया। पत्नी के साथ हो रहे झगड़े के दौरान पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्ट
सुनील सिंह उत्तर प्रदेश स्टेट हेड