
फतेहपुर, खागा – खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक श्याम करण उर्फ पोक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब थ्रेसर मशीन लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से पलटते हुए खेत में जा घुसा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्याम करण खेत की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा और कई पलटे खाता हुआ उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मिथुन पुत्र गंगा को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर आशीष साहू निवासी फतेहपुर टेकारी के नाम पर पंजीकृत है। खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को भी हिरासत में ले लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
रिपोर्ट
संवाददाता अंकित कुमार