
मीरगंज, बरेली। शुक्रवार को धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, मीरगंज द्वारा गन्ना किसानों को चोटी भेदक कीट (कनिया) के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य गन्ने की पैदावार बढ़ाना, खेती में लागत को कम करना, अनावश्यक कीटनाशकों से बचाव करना तथा कीटनाशकों और उर्वरकों का समय पर और सही विधि से उपयोग सुनिश्चित करना रहा।
रैली मीरगंज क्षेत्र के लगभग 60 गांवों से होकर गुजरी, जिसकी कुल दूरी करीब 120 किलोमीटर रही। रैली में गन्ना विभाग के अधिकारी और स्टाफ मोटरसाइकिलों और वाहनों से शामिल हुए। रैली को कंपनी के उपाध्यक्ष सर्बजीत सैनी, ग्रुप केन हेड एम.आर. खान और महाप्रबंधक (गन्ना) ओम प्रकाश वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
15-20% नुकसान से सबक, सस्ते दाम पर कीटनाशक उपलब्ध
अपने संदेश में एम.आर. खान ने कहा कि पिछले वर्ष चोटी भेदक कीट के प्रकोप के कारण गन्ने की पैदावार में 15-20% तक की गिरावट आई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष किसानों को “नेटजेन (सी.टी.पी.आर.)” नामक कीटनाशक 150 मिली की बोतल मात्र ₹500 में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका उद्देश्य शत-प्रतिशत खेतों में इसका छिड़काव कर चोटी भेदक पर नियंत्रण पाना है।
उन्नत बीज व समय पर भुगतान का वादा
उपाध्यक्ष सर्बजीत सैनी ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य है कि सभी गन्ना खेतों में नेटजेन का उपयोग हो और किसान की फसल की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों की फसल खरीद और समय पर भुगतान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वसंतकालीन गन्ना बुवाई अधिक क्षेत्रफल में करें। जिन किसानों के पास बीज नहीं है, उनके लिए चीनी मिल द्वारा उन्नत किस्म के बीज जैसे कि Co-0118 और Co-15023 उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
फील्ड स्टाफ निभाएगा अहम भूमिका
महाप्रबंधक (गन्ना) ओम प्रकाश वर्मा ने फील्ड स्टाफ से अपील की कि वे हर किसान तक नेटजेन कीटनाशक पहुंचाएं और उसका सही उपयोग सुनिश्चित करें। इससे न केवल किसानों को फायदा होगा बल्कि चीनी मिल भी समृद्ध होगी।
इस मौके पर कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार, महाप्रबंधक (मैकेनिकल) महेंद्र अग्रवाल, महाप्रबंधक (उत्पादन) अभिषेक शर्मा, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) जे.जी. चावला, वरिष्ठ प्रबंधक रतीराम सिंह, अनिल छिल्लर, योगेंद्र सिंह सहित मिल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह, ब्यूरो, बरेली