
मुख्य चौराहा छोड़ने पर उठे सवाल, बिजली के पोल भी बने जाम का कारण
बबेरू।
नगर क्षेत्र में बढ़ते यातायात जाम को देखते हुए नगर पंचायत ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। अभियान की अगुवाई डिप्टी कलेक्टर एवं अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने की। इस दौरान पुलिस बल, नगर पंचायत कर्मचारी और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।
अभियान की शुरुआत कमासिन रोड से हुई, जहां नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। बुलडोजर के खौफ के चलते कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से सामान हटा लिया, जबकि कुछ का सामान नगर पंचायत कर्मियों ने जब्त कर ट्रैक्टर में भरवा दिया।
जब यह अभियान चौराहे की ओर बढ़ा तो वहां थोड़ी देर के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई, लेकिन अचानक इसे रोककर टीम तिंदवारी रोड की ओर निकल पड़ी। इस पर व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि नगर पंचायत कुछ लोगों के इशारे पर काम कर रही है, और सबसे ज्यादा जाम लगने वाले मुख्य चौराहे को छोड़ दिया गया।
व्यापारियों ने मांग की कि चौराहा क्षेत्र से पांच प्रमुख मार्ग—अतर्रा, बांदा, तिंदवारी, फतेहपुर एवं कमासिन—निकलते हैं, ऐसे में यदि मुख्य चौराहा अतिक्रमण मुक्त हो जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।
इसके अलावा सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के पोल भी जाम का कारण बन रहे हैं, जिन्हें नाली के किनारे शिफ्ट करने की मांग उठी है।
इस दौरान मुकेश, हरिओम, श्रवण समेत नगर पंचायत के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा