
कबरई (महोबा)।
“असली-नकली समझ के करोगे खेल, तो जाना पड़ेगा जेल”—इस नारे को सच कर दिखाया कबरई पुलिस ने, जब दो युवकों को नकली असलहों का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर नकली हथियारों के साथ रौब झाड़ना दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का कारण बन गया।
कबरई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी हेकड़ी निकाल दी। पुलिस का कहना है कि अवैध व नकली असलहों का प्रदर्शन करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भय का वातावरण भी उत्पन्न करता है।
पुलिस का सख्त संदेश:
“अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन आपके लिए घातक साबित हो सकता है।”
यूपी पुलिस ने साफ किया है कि चाहे असलहा असली हो या नकली, उसका सार्वजनिक प्रदर्शन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
संवाददाता अंकित कुमार