
सोनीपत: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज हरियाणा के सोनीपत जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने एक स्टार्टअप कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम हमारे जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। देश के दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए स्टार्टअप्स और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट: सुकेश कुमार, जिला ब्यूरो चीफ