
बाँदा।रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय में सैकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों को फल,बिस्किट आदि का वितरण कर सेवा भाव का परिचय दिया।कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के संरक्षक शेख सादी जमा,सह संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज और मनु बंसल के संरक्षण में किया गया।महिला टीम की अध्यक्ष तबस्सुम फात्मा की अध्यक्षता और सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार के नेतृत्व में इस सेवा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनीता सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मरीजों को पोषण युक्त फल और बिस्किट प्रदान किए गए।साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम फात्मा और प्रमोद रेखा द्विवेदी ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रतिजागरूक करने संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।इस मौके पर रिज़वान अली(अध्यक्ष),मोहम्मद सलीम (उपाध्यक्ष),सुनील सक्सेना (संगठन मंत्री),मोहम्मद शमीम (कार्यालय प्रभारी),रिया खान (महिला महामंत्री),रेणुका गुप्ता,अनम खान समेत अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा