(1-)फीफा विश्व कप हर 4 वर्ष में होता है पहला फीफा विश्व कप 2 उन्नीस सौ 30 में उरुग्वे ने आयोजित किया था और इसमें विजेता टीम भी रुक गई थी।
(2-)पीपा विश्व कप पहली बार 1954 में टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था
(3-)1942 और 46 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया था
(4-)सबसे अधिक 5 बार फीफा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड ब्राजील टीम के पास है।
(5-)महान फुटबॉलर एडसन अरांतेस डो नैसीमेंटो ‘ पेले ‘ ब्राजील की टीम से खेलते थे।