
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है, ताकि जनपद की रैंकिंग प्रदेश स्तर पर 15 के भीतर लाई जा सके।
बैठक में उप निदेशक कृषि ने तहसीलवार प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील मीरगंज में 2785, आंवला में 2512, बहेड़ी में 2502 और सदर में 2090 फार्मर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। हालांकि फरीदपुर तहसील में प्रगति धीमी है, क्योंकि गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते माह जनपद की रैंक 30 थी, जो अब सुधार होकर 23 हो गई है। वर्तमान में प्रतिदिन 1500 से 2000 फार्मर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।
डीएम ने कहा कि तहसीलवार बैठकों के माध्यम से कार्य में गति लाई जाए और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों को लक्ष्य देकर तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे इस कार्य में पूरी रुचि लें और सभी विभागीय कर्मी टीम भावना के साथ कार्य करें।
अजय कुमार सिंह
ब्यूरो, क्राइम ब्रांच बरेली