Banda: जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बा से दहेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने दहेज के एक लाख ना मिलने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे फंदे से लटका दिया, मृतक विवाहिता के पिता ने तिंदवारी थाना 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बा निवासी ओमनी गुप्ता पत्नी प्रियांशु गुप्ता का शव मंगलवार को कमरे में पंखे से लटका मिला था नानी की जानकारी होने पर पुलिस ने मृतिका के परिजनों को बुलाया जबकि ससुराल के सभी लोग कटने के बाद मौके से फरार हो गए थे
मृतक नवविवाहिता ओमनी गुप्ता के पिता गौरी शंकर गुप्ता निवासी मथुरा थाना नयागांव जनपद सतना ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 18 फरवरी 2022 को प्रियांशु गुप्ता के साथ की थी शादी के 1 महीने के बाद ससुराल वाले पुत्री से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। दहेज के एक लाख रूपए न मिलने के चलते उन्होंने पुत्री को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के संबंध में इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति प्रियांशु गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है हमें तो नहीं पता अभी सभी आरोपी खराब है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।