नवनियुक्त विधानसभा सभा प्रभारी (समाजवादी पार्टी 119 मीरगंज विधानसभा) का पहली बार आगमन पर मीरगंज में किया गया भव्य स्वागत:—–

शाही बरेली
ओमवीर सिंह रिपोर्टर




समाजवादी पार्टी द्वारा 119 मीरगंज विधानसभा का नया प्रभारी श्री फिरोज खान को नियुक्त किया है जो सम्भल के रहने बाले हैं। दिनांक 01/06/2025 को पहली बार मीरगंज के बन्धन पैलेस में आगमन पर सपाइयों द्वारा उनका स्वागत किया गया।श्री फिरोज खान के साथ श्री शिव चरन कश्यप वर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली व श्री सुरेश गंगवार विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मीरगंज भी मौजूद रहे।
सपा के वरिष्ठ नेता व वार्ड 29 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री राम बहादुर लोधी जी ने तीनों का पगड़ी पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी ने श्री सुरेश गंगवार एवं श्री राम बहादुर लोधी जी से विधानसभा सभा के बारे में गुफ्तगू की।
इस मौके पर पार्टी तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

संपादक के बारे में

Scroll to Top