Akshra Singh Show: अक्षरा सिंह के स्टेज शो में मचा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



औरंगाबाद – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह के स्टेज शो में भारी हंगामा हो गया। औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

रविवार रात आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। अक्षरा सिंह के मंच पर आते ही भीड़ में जोरदार हलचल शुरू हो गई। लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई। हालात तब और बिगड़ गए जब कुछ उत्साही युवकों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

जब हालात काबू से बाहर हो गए, तो प्रशासन को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।

आयोजकों पर सवाल

इस घटना ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या आयोजकों ने भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे? पुलिस प्रशासन का कहना है कि अगर पहले से बेहतर प्रबंधन होता तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती।

अक्षरा सिंह ने क्या कहा?

घटना के बाद अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों का प्यार समझती हूं, लेकिन अनुशासन भी जरूरी है। ऐसी घटनाएं किसी के लिए अच्छी नहीं हैं।”

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयोजकों से भी जवाब मांगा जा रहा है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top