Amauli Fatehpur: विकास के लिए तरस रही डिघरूआ ग्राम पंचायत, एंटी करप्शन एसडीसी ने ग्रामीणों के कहने पर डाली नजर

फतेहपुर: जनपद में कई ऐसी ग्राम पंचायते हैं, जो आज भी विकास के लिए तरस रही है, उनमें से एक ग्राम पंचायत है, अमौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली डिघरूआ ग्राम पंचायत जहां आज भी लोग दलदल में चलने के लिए बेबस है, ग्राम पंचायत के मजरे खानपुर कदीम के लोग टूटे खरंजों, गंदगी में रहने के लिए बाध्य हैं,

वही ग्रामीणों ने बताया ग्राम प्रधान संजय उमराव से कई बार काम करवाने के लिए कहा गया लेकिन दबंगाई के चलते प्रधान ने कोई काम न करवने की बात कही, वही ग्रामीणों ने अपात्रों को आवास देने व ग्राम पंचायत में किए गए घोटालों की शिकायत फतेहपुर जनपद से संचालित पूरे देश भर मे कार्यरत संस्था एंटी करप्शन एसडीसी यानि भ्रष्टाचार निवारण एवं सामाजिक विकास परिषद से की, वही संस्था के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी ग्राम पंचायत पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है, जल्द ही ग्राम पंचायत में हुए सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा किया जायगा। 




संपादक के बारे में

Scroll to Top