Anti Corruption SDC: एंटी करप्शन के द्वारा पकड़ी गई, सामूहिक नकल मामले में हुई कार्यवाही, गड़वा कॉलेज को डिबार

उत्तर प्रदेश: प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद रज्जू भैया विश्वविद्यालय की चल रही सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं में बने परीक्षा केंद्र एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज में एंटी करप्शन एसडीसी की टीम के द्वारा पकड़ी गई, सामूहिक नकल को लेकर राज्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए, परीक्षा केंद्र एस एस एस स्वर्गीय परशुराम उमराव कॉलेज को तत्काल प्रभाव से डिबार देकर कार्यवाही की, आपको बता दें एंटी करप्शन एसडीसी के महानिदेशक ने बताया कि संस्था के द्वारा ये पहली कार्यवाही नही है, पूरे देश भर में एक लाख से भी जायदा पदाधिकारी व सदस्य बडी तेजी व सजगता के साथ काम कर रहे है, जल्द ही कई खुलासे और किए जायेंगे, अभी भी कई महाविद्यालयों की शिकायतें हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है.

संपादक के बारे में

Scroll to Top