Anti Corruption SDC Founder: मुंशी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, पदाधिकारियों ने किए संकल्प

फतेहपुर: एंटी करप्शन एंड सोशल डेवलपमेंट काउंसिल व इंडिपेंडेंट ग्रुप के संस्थापक कुड़हादीन सचान मुंशी जी की पुण्यतिथि पर संस्था के देश भर के सभी कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पुत्र संतोष कुमार सचान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके पिता ने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए समर्पित कर दिया था।

आदर्शों को अपनाने का संकल्प
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुंशी जी के आदर्शों को अपनाने और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मुंशी जी सदैव ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्थान के पक्षधर रहे। उनके विचारों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत रहेगी।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सेवालाल, अक्षय दीप सचान, शैलेश पाल, बेअंत सिंह, लल्ली देवी, अर्पित सचान सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

बाबा के अधूरे सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता
संस्था के महानिदेशक अमन दीप सचान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे बाबा कुड़हादीन सचान जी ने सदैव समाज के वंचित वर्ग के उत्थान, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया। उनकी शिक्षाओं और विचारों को आगे बढ़ाते हुए हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।”

उन्होंने विशेष रूप से समाज में जागरूकता फैलाने और गरीबों की सहायता करने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुंशी जी ने कृषक इंटर कॉलेज बिजौली में प्रबंधक और प्राथमिक विद्यालय रूस्तमपुर में प्रधानाचार्य के रूप में योगदान दिया था, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किए।

श्रद्धांजलि सभा का समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मुंशी जी की स्मृति को नमन किया और उनके योगदान को याद किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली और समाजसेवा में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

समाजसेवा की एक अमर ज्योति
मुंशी कुड़हादीन सचान जी के कार्यों और योगदान को स्मरण करते हुए सभी ने कहा कि उनकी समाजसेवा की ज्योति सदैव प्रज्वलित रहेगी और संस्था उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

संवाददाता: सुकेश कुमार

संपादक के बारे में

Scroll to Top