ARTO Fatehpur News: ओवरलोड मोरंग परिवहन के खिलाफ अभियान: सात ट्रकों को सीज

इंडिपेंडेंट न्यूज एजेंसी: बहुआ, फतेहपुर: खनिज विभाग और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने ओवरलोड मोरंग परिवहन के खिलाफ शनिवार देर रात अभियान चलाकर सात ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। यह कार्रवाई ललौली कस्बे के कोर्रा कनक मोड़ पर की गई, जहां से इन ट्रकों को पकड़ा गया।

मामले का विवरण:
ओवरलोड ट्रकों की लगातार बढ़ती संख्या और परिवहन विभाग की नाकामी को लेकर खनिज विभाग और एआरटीओ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी ओवरलोड ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
वाहन चालकों में हड़कंप:
टीम द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से वाहन चालकों और ओवरलोड परिवहन में शामिल अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में ऐसी सख्ती लंबे समय से नहीं देखी गई थी, जिसके चलते यह अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है।
चुनौतियां:
हालांकि यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन दिनभर ओवरलोड ट्रकों की लंबी कतारें अब भी इस समस्या की गंभीरता को दर्शाती हैं। खनिज विभाग और एआरटीओ को नियमित और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि ओवरलोड परिवहन पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्ट फतेहपुर ब्यूरो 

संपादक के बारे में

Scroll to Top