बलरामपुर:- एक तरफ जहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब अन्न योजना चला कर गरीबों का पेट भरने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी राशन दुकानदार द्वारा भ्रष्टाचार कर गरीबों के निवालों पर बेखौफ होकर डांका डाला जा रहा है ताजा मामला जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत सदर विकाश खण्ड के ग्राम पंचायत राघवपुर के कोटेदार द्वारा लाभार्थियों का अनाज गमन किया जा रहा था इस पर ग्रामीणों द्वारा आज जमकर विरोध किया गया l
दरअसल पूरा मामला जनपद बलरामपुर के ग्राम पंचायत राघवपुर थाना कोतवाली देहात का है जहां पर कोटेदार द्वारा लाभार्थियों का एक यूनिट अनाज का गमन किया जा रहा था जिस पर ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया और शिकायत की गई जिसके बाद मौके पर सप्लाई स्पेक्टर व नायब तहसीलदार पहुंचे और शिकायत में सत्यता पाई गई और कोटेदार के खिलाफ शिकायत पत्र के साथ मौके पर उपस्थित लोगों का अधिकारियों द्वारा बयान लिया गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच की जा रही है और जिन जिन मामलों में सत्यता पाई जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोटेदार के खिलाफ।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा, मंडल हेड

