बलरामपुर:- उत्तर प्रदेश में चल रहे अनिश्चित कालीन के लिए एंबुलेंस सेवा बंद के धरना कार्यक्रम में धरना दे रहे एंबुलेंस चालकों को साई भक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ की टीम ने राशन पानी पहुँचा कर मदद किया।बलरामपुर में एंबुलेंस चालक एंव ईएमटी चिलचिलाती धूप में अपनी मांग को ले कर परेड में धरना कर रहे थे उनके अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मदद के लिए आग्रह किया तो दानवीर ने उनके आग्रह करने पर दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की टीम व भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस,संजय शुक्ल,शिवम मिश्र,शैलेंद्र सिंह शैलू,अनिरुद्ध शुक्ल,शुभेंद्र गौरव मिश्र द्वारा राशन पानी एवम अन्य सहयोग किया गया।संघ के अध्यक्ष एंव एम्बुलेंस चालकों ने राशन पानी मुहैया कराने हेतु साई भक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा, मंडल हेड

