
स्थान: मीरगंज, बरेली
रिपोर्ट: ओमवीर सिंह
मीरगंज कस्बे में मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बैंक ऑफ बड़ौदा मीरगंज शाखा के पास स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप के निकट लगे बिजली के खंभे के एलटी बॉक्स में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विद्युत तारों ने धूं-धूं कर जलना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
राह चलते लोग और आसपास के दुकानदार आग की लपटें देख सन्न रह गए, लेकिन किसी ने भी विद्युत उपकेंद्र को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। हैरानी की बात यह रही कि बिजली घर महज 200-250 मीटर दूरी पर होने के बावजूद विभाग ने सप्लाई बंद नहीं की। आग लगने के करीब आधा घंटा तक तार जलते रहे।
गनीमत रही कि कोई जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ। यदि समय रहते आग भड़क जाती, तो आसपास की दुकानों और राहगीरों को गंभीर खतरा हो सकता था।
स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग को चेताया है कि कस्बे में जगह-जगह जर्जर तारों का जाल फैला हुआ है, जिन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाना आवश्यक है। अन्यथा किसी दिन बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।