
रिपोर्ट: ओमवीर सिंह थाना शाही रिपोर्टर
जिलाधिकारी बरेली ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को कांवड़ यात्रा के कारण शहर में अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
इसको देखते हुए बदायूं और दिल्ली रोड पर पड़ने वाले 5 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों से अनुरोध किया है कि इस सूचना को जनहित में प्रमुखता से प्रकाशित करें।