
दिनांक: 14 जुलाई 2025
रिपोर्ट: बिनोद कुमार, तहसील बहेड़ी
बहेड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम डूंडा जनुवी में सावन के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर शिवभक्त कांवड़ियों का गंगाजल के साथ भव्य आगमन हुआ। कांवड़ियों की श्रद्धा और भक्ति देखते ही बनती थी। जैसे ही शिवभक्तों का डूंडा जनुवी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आगमन हुआ, वहां उपस्थित ग्रामवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वाति गंगवार, पत्नी भूपेंद्र गंगवार (बी.डी.सी.) व प्रत्याशी ने फल वितरण कर सभी कांवड़ियों का सत्कार किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि “कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आस्था की पहचान है।”
गांव में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धालु कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए थे, जिसे शिवलिंग पर अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
“हर-हर महादेव” की गूंज के साथ समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धा भाव से आयोजन में सहभागिता की।