
मीरगंज (बरेली)। नोएडा में रह रही मीरगंज क्षेत्र की एक विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतका की पहचान शिल्पी, पुत्री मोहम्मद इकबाल उर्फ लड्डन भाई निवासी गांव कुल्छा खुर्द, मीरगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शिल्पी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार नोएडा में हुई थी, और वह वहीं अपने पति के साथ रहकर रोजगार कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि शिल्पी पति के उत्पीड़न और घरेलू कलह से परेशान थी। कहा जा रहा है कि इन्हीं कारणों के चलते उसकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।
शिल्पी अपने पीछे करीब दो वर्ष की एक पुत्री को छोड़ गई है। इस दुखद घटना की जानकारी संबंधित थाने में दर्ज कराई जा चुकी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना जैसे ही मीरगंज पहुंची, गांव कुल्छा खुर्द में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है और वे इस घटना की निष्पक्ष जांच तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मृतका का अंतिम संस्कार आज मीरगंज में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रिश्तेदार एकत्र होने की संभावना है।
रिपोर्ट अ
अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली