
बहेड़ी (बरेली)। सावन माह में कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक विषय पर स्कूल शिक्षक द्वारा की गई विवादित टिप्पणी से बहेड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला एमजीएम इंटर कॉलेज, थाना बहेड़ी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां शिक्षक रजनीश गंगवार ने विद्यालय के एसेंबली हॉल में छात्रों के समक्ष एक कविता पाठ किया, जिसमें कांवड़ यात्रा को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं।
शिक्षक द्वारा पढ़ी गई कविता की कुछ पंक्तियां इस प्रकार थीं—
“कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना…
मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना…
कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है…”
कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सावन माह की पवित्रता का अपमान करने का आरोप लगाया।
प्रशासन सक्रिय, मुकदमा दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) बहेड़ी श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि—
“एमजीएम इंटर कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा पढ़ी गई विवादित कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 14 जुलाई को प्राप्त तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच जारी है और शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है।”
जन आक्रोश, धार्मिक संगठनों ने जताया विरोध
हिंदू संगठनों ने प्रशासन से शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब सरकार स्वयं कांवड़ यात्रा को सुगम और सम्मानजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, ऐसे में एक शिक्षक द्वारा छात्रों के सामने कांवड़ यात्रा को लेकर उपेक्षापूर्ण और भड़काऊ टिप्पणी करना निंदनीय है।
स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण
फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, पर धार्मिक संगठनों में असंतोष बरकरार है। प्रशासनिक सख्ती के बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया है, लेकिन यह घटना शिक्षा संस्थानों में धार्मिक संतुलन व मर्यादा बनाए रखने की आवश्यकता को दोहराती है।