
बरेली। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मानव सेवा क्लब द्वारा मंगलवार को बड़े बाग रामलीला ग्राउंड में पौधारोपण, पौधा वितरण और ट्री गार्ड स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीम, पीपल, आंवला, अर्जुन, जामुन और अशोक के 50 से अधिक पौधे लगाए गए।
पौधारोपण करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा—
पौधे केवल जीवनदाता ही नहीं, बल्कि ईश्वर का रूप हैं। ये हमें निःशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, इसलिए इनकी पूजा, सेवा और सुरक्षा करना हमारा धर्म है।”
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर महासचिव प्रदीप माधवार, संयोजक अनिल सक्सेना, इंजीनियर ए.एल. गुप्ता, गंगाराम पाल, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, राजेश कुमार, संरक्षक इंजीनियर के.बी. अग्रवाल, डॉ. एम.एम. अग्रवाल, शोभा सक्सेना, अविनाश सक्सेना, प्रीति सक्सेना, विजय कपूर, वेदप्रकाश सक्सेना, कुसुम गुप्ता, वेदांत मिश्रा, संदीप अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पौधा वितरण के साथ-साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए, ताकि पौधों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के अंत में महासचिव प्रदीप माधवार ने सभी अतिथियों और सहभागी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट
अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली