
बरेली / मीरगंज —
जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी अंतर्गत ग्राम रफियाबाद में पैसे के लेन-देन को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
पीड़िता निशा पत्नी हरेंद्र के अनुसार, गांव के ही सुम्मेरी लाल, सुमित व रामपाल पुत्रगण तथा पांच अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी और मौके से फरार हो गए। इस हमले में निशा को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़िता के भाई ने बताया कि इस वारदात में पूर्व ग्राम प्रधान की भी भूमिका रही है, जिसने भी निशा के साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने सुम्मेरी लाल, सुमित, रामपाल, पूर्व प्रधान सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ – क्राइम ब्रांच, बरेली