
बरेली |
रिपोर्टर: हरीश कुमार गौतम, जिला ब्यूरो चीफ, बरेली
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम मुड़िया भीकमपुर में दबंगों ने खेत की मेड़ काटने से रोकने पर एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर फावड़े व लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना 12 जुलाई 2025 की है। पीड़ित भागीरथ पुत्र लेखराज अपने खेत की ओर गए थे, जहां पड़ोसी अग्रसेन, हेमराज, लालाराम व कृष्णपाल मेड़ काट रहे थे। विरोध करने पर इन लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।
परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया और थाना हाफिजगंज में तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।