
बरेली।
समाज की मुख्यधारा से दूर रह रहे मन्द बुद्धि बच्चों के लिए बरेली के स्टेडियम रोड स्थित रेजीडेंसी गार्डन में एक भावुक और प्रेरणादायक गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वात्सल्य सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें इन विशेष बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी भाषा में ईश्वर की प्रार्थनाएं और गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मधु वर्मा द्वारा मां शारदे की वंदना से की गई, इसके बाद अरुणा सिन्हा ने बच्चों से सामूहिक प्रार्थना कराई। मंच पर उपस्थित आशा शुक्ला, आशिमा गुप्ता और कल्पना सक्सेना ने बच्चों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, मुकेश सक्सेना और प्रकाश चंद्र ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार, सुरेश बाबू मिश्रा, डॉ. एम.एम. अग्रवाल, मुकेश कुमार सक्सेना, अविनाश चंद्र, गंगाराम पाल, सुनील कुमार शर्मा, इं. ए.एल. गुप्ता, प्रकाश चंद्र सक्सेना, कल्पना, अरुणा, मधु, आशिमा व आशा शुक्ला की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर बच्चों को फल और मिठाइयां वितरित कीं।
कार्यक्रम के अंत में वात्सल्य सेवा संस्थान की डायरेक्टर चेतना सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में इन बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना ही असली सेवा है।
रिपोर्टः अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच, बरेली