
बरेली/मीरगंज।
जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में दबंगई की हदें पार करते हुए दबंगों ने एक गर्भवती महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें लांघ दीं। लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के सुजातपुर निवासी भजनलाल पुत्र आंगनलाल 14 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे अपने घर से चीनी लेने के लिए पास की दुकान जा रहे थे। तभी पहले से गली में घात लगाए बैठे बिहारी लाल पुत्र पीतम, अभिषेक पुत्र रामबहादुर, नेमचंद पुत्र प्रीतम, शीला देवी पत्नी रामबहादुर, कालो देवी उर्फ वीरवती पत्नी बिहारी लाल, सीमा देवी पत्नी नेमचंद व तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर इन सभी ने भजनलाल को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।
चीख-पुकार सुनकर भजनलाल की पत्नी शकुंतला देवी, जो गर्भवती है, मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी और शकुंतला देवी को भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि मारपीट इतनी क्रूरता से की गई कि महिला के प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
गंभीर हालत में पति-पत्नी दोनों को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से शकुंतला देवी की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है।
रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच, बरेली