
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को फैमिली आईडी निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपनिदेशक कृषि विभाग की धीमी प्रगति पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिन विभागों का फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य कम है, वहां इसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन योजना में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि गलत तरीके से पेंशन पाने वाली महिलाओं की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जिन गांवों में आधार कार्ड बनवाने की गति धीमी है, वहां तत्काल शिविर लगाकर सुधार करें।
साथ ही, जिला विकास अधिकारी को आदेशित किया गया कि फैमिली आईडी को लेकर प्रचार-प्रसार तेज किया जाए और तहसील स्तर पर कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की फैमिली आईडी बनाई जाए। इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच, बरेली