
बरेली।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी हरीश कुमार, निवासी गांव शिवपुरम, सिविल लाइन, बदायूं, वर्तमान में बरेली जिले में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत है। आरोपी पर आरोप है कि वह दो चकों को एक साथ करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ लिया। टीम द्वारा गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ सुभाषनगर थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ – क्राइम ब्रांच, बरेली