
थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे ₹15,000 के इनामी आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मिली।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डोरा रोड स्थित छात्रावास के पास चेकिंग अभियान चलाया था, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपी के विरुद्ध पहले से हत्या का मामला दर्ज था, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी को हत्या की योजना और उसे अंजाम तक पहुंचाने में संतोष मौर्य नामक व्यक्ति ने सक्रिय सहयोग किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना: बारादरी, बरेली
रिपोर्टर : मोतीराम बरेली संवाददाता