
तहसील रिपोर्टर – विनोद कुमार
बहेड़ी तहसील में विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। बैठक में हिंदू समाज को संगठित करने, जोड़ने और सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान आगामी विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को लेकर रणनीति बनाई गई, जिसमें सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कार्यक्रम को एकजुटता और भव्यता से मनाने का संकल्प लिया गया।
🔹 मुख्य अतिथि
– विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री बाबू राम गंगवार
– जिला मंत्री श्री अविनाश मिश्रा
इन दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
बैठक में बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता एवं अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और समाज के जागरण को लेकर प्रेरणादायक विचार रखे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाज सेवा और हिन्दू संस्कृति के संरक्षण का संकल्प दोहराया।