
बहेड़ी (तहसील संवाददाता)। ग्राम हरहरपुर डुंडा शुमाली में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। मूलचंद गंगवार के घर के सामने स्थित कुएं में रात करीब 2 बजे एक नंदी बाबा गिर गए। सुबह 4 बजे मूलचंद ने घटना देखी और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।
गांव के लोग तुरंत एकजुट हुए और समाजसेवी मोहम्मद शाह ठेकेदार ने मौके पर जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई। प्रारंभिक प्रयास असफल रहने पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार को फोन किया गया, जो तुरंत कांस्टेबल जोनी चौधरी के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद यूपी फायर टीम को बुलाया गया, जिसमें रोहतास के नेतृत्व में सिपाही राजकुमार, गुरमीत सिंह, यशपाल और गौरव मौजूद रहे। टीम ने जेसीबी से कुएं की साइड तोड़कर नंदी बाबा को सकुशल बाहर निकालने में सफलता पाई।
इस बचाव अभियान में ग्रामीणों का भी बड़ा योगदान रहा। प्रताप गंगवार, मूलचंद, अमित गंगवार, रिजवान शाह, छोटू शाह, बबलू गंगवार, शिवम गंगवार, अवधेश मिश्रा, बिपिन और हेमंत गंगवार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
गांववासियों ने चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार की समय पर पहुंच और टीम को सही दिशा-निर्देश देने के लिए विशेष धन्यवाद किया। सभी की त्वरित कार्रवाई से एक निर्दोष पशु की जान बचाई जा सकी।
रिपोर्टर – विनोद कुमार, इंडिपेंडेंट न्यूज चैनल