

बरेली/मीरगंज। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीरगंज में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य समारोह में एसडीएम मीरगंज इतिशा किशोर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर नगर और स्कूली बच्चों में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी और तिरंगा रैली निकालकर नगर पंचायत का भ्रमण किया। रैली में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नगर पंचायत कार्यालय, विकासखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुए। वहीं, नगर के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए महापुरुषों को नमन किया।
अपने संबोधन में एसडीएम इतिशा किशोर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे वीर महापुरुषों के बलिदान को याद करने का महापर्व है।
अजय कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच, बरेली