
बरेली। स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर सहारा सामाजिक संगठन की ओर से सिविल लाइंस चौकी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई और आमजन को फल व मिठाई वितरित की गई।
संगठन प्रमुख फैजान शम्सी ने बताया कि सहारा सामाजिक संगठन एक गैर-राजनीतिक संस्था है, जो पिछले चार वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है। यह संगठन बरेली की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखने के साथ ही सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करता है।
कार्यक्रम में पंडित मनोज, कुमार शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, जुबैर खान, नुरुल आब्दीन, सतेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की भावी मंडल अध्यक्ष आस्मां खान, इरशाद हुसैन, वीरपाल सिंह, आसिफ अली, मुरसलीन खान, कोमल सिंह, संजीव मैसी और नवीन कुमार सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
जिला संवाददाता – सतेंद्र प्रताप सिंह चौधरी, बरेली