

नोएडा (गौतम बुद्धनगर)। थाना नॉलेज पार्क-तुगलकपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के अनुसार बाबूराम पुत्र गेंदल लाल, निवासी आगाहपुर लोहा, थाना मिल्क, रामपुर, जो नोएडा स्थित फैक्स पो मार्ट कंपनी में कार्यरत थे, काम खत्म करने के बाद कंपनी गेट से बाहर निकलते ही अचानक लापता हो गए।
गुमशुदा बाबूराम का रंग गेहुआं है और कद लगभग 5 फीट से अधिक है। उनकी गुमशुदगी की एफआईआर थाना नॉलेज पार्क, नोएडा में दर्ज है तथा तलाश जारी है।
परिजनों ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को बाबूराम के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें—
📞 9761687084, 9536282997
परिजनों ने यह भी आग्रह किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा किया जाए, ताकि एक गुमशुदा व्यक्ति को खोजने में मदद मिल सके।
रिपोर्ट
हरीश कुमार गौतम जिला ब्यूरो चीफ बरेली