
रिपोर्ट: मदन सेन मिश्र स्टेट हेड बिहार
गोपालगंज :गोपालगंज जिले के बिजईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुहा कला गाँव में एक व्यक्ति को अपना उधार दिया गया पैसा मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित बृजकिशोर मिश्र ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में 15,000 रुपए और 2019 में 39,000 रुपए यानी कुल 54,000 रुपए खुर्सेद अंसारी, मंजूर अंसारी एवं खुश्बून नेसा को उनके लड़के को विदेश भेजने तथा मुस्लिम त्यौहार के मद्देनजर उधार दिए थे।
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने दिनांक 12 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8 बजे उक्त धनराशि की वापसी के लिए उनके घर जाकर बात की, तो खुर्सेद अंसारी, मंजूर अंसारी, नासिर अंसारी, खुश्बून नेसा, हकीम अंसारी और साहबुदीन अंसारी ने गाली-गलौज करते हुए न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि मारपीट भी की और पीड़ित की जेब से 5000 रुपए भी निकाल लिए।
घटना के बाद पीड़ित बृजकिशोर मिश्र ने स्थानीय बिजईपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आरोप है कि थानाध्यक्ष सूरज कुमार शर्मा और एसआई अशोक कुमार द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि जब उन्होंने उधार दिए गए पैसों के साक्ष्य भी प्रस्तुत किए, तब भी पुलिस ने उन्हें दरकिनार कर दिया।
अब पीड़ित न्याय की गुहार लेकर जिला स्तर और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं।
जनता की मांग:
स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।