
ब्यूरो रिपोर्ट: मदन सेन मिश्र स्टेट हेड गोपालगंज, बिहार | दिनांक: 16 जुलाई 2025
बिहार के गोपालगंज जिले के बंसीबतरहा बाजार में एक अनोखा व सराहनीय मामला सामने आया है। बाजार स्थित एक किराना दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सांप गेहूं के बोरे में चूहा खाने के लिए घुस गया। दुकानदार जब सामान निकाल रहा था तभी उसकी नजर सांप पर पड़ी, जिसके बाद उसने शोर मचाया और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
हालांकि, सांप के डर से कोई भी व्यक्ति पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए “सर्पमित्र” को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और बिना किसी डर के सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा।
सर्पमित्र ने देखा कि सांप ने चूहा निगल लिया था। उन्होंने चूहे को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने सांप को जंगल ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सर्पमित्र ने कोई शुल्क नहीं लिया, जिससे स्थानीय लोगों में उनके प्रति सम्मान और प्रशंसा की भावना और बढ़ गई। लोगों ने इस निस्वार्थ कार्य के लिए सर्पमित्र का दिल से आभार जताया।
यह घटना न सिर्फ जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह समाज में कुछ लोग बिना किसी स्वार्थ के सेवा में लगे रहते हैं।