बुलंदशहर:- NTPC THDC खुर्जा के CSR के तहत ग्राम नायफल उर्फ़ ऊँचागांव में एक कम्प्यूटर शिक्षण और इंग्लिश स्पीकिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया जो कि CRCC TRUST Ghaziabad द्वारा संचालित है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार शरद GM THDC खुर्जा और THDC खुर्जा के CSR विभाग के प्रमुख अपर महाप्रबंधक श्री अमरदीप और DGM ओमबीर सिंह उस्थित रहे I मजेदार बात ये है कि इस प्रशिक्षण केंद्र को जिस भवन में चलाया जा रहा है उसी में अंग्रेजी और देशी शराब की दो दुकाने चल रही है जो की इस भवन के मुख्य द्वार साथ जुड़ती है
और इसी भवन का हिस्सा है I अंदर सभी गणमान्य स्पीच दे रहे थे बाहर शराब की बिक्री हो रही थी I देखने वाली बात ये है कि किस अधिकारी ने इस भवन का निरिक्षण किया, किस अधिकारी ने इस को इस स्तिथि में चलाने की अनुमति दी और आज शुभारंभ के मौके पर इतनी बड़े दुस्साहस को देख कर अनदेखा किया I सनद रहे किसी भी शिक्षण संस्थान से 200 मीटर की दूरी तक गुटखा पान बीड़ी की दुकान तक भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित है ये तो फिर शराब की दुकान है और इस कम्प्यूटर केंद्र में ऊँचागांव की बालिकाएं भी आयंगी l सबसे अहम बात सरकार द्वारा किस अधिकारी ने इतने बड़े कार्यक्रम को कोविड 19 के चलते अनुमति दी अगर दी तो कोविड 19 की गाइड लाइन सोशल डिस्टेंस मास्क और सैनेटाईज़ेशन क्यों नहीं हो रही l
रिपोर्ट तरूण कुमार,मंडल हेड

