
मीरगंज (बरेली)। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, मीरगंज इकाई क्षेत्र में मानसून गन्ना बुवाई का विधिवत शुभारंभ हुआ। ग्राम बलूपुरा के कृषक श्री वीरेंद्र कुमार पुत्र श्री सुखलाल एवं श्री हरपाल तथा ग्राम परौरा के कृषक श्री बलवीर सिंह पुत्र श्री लल्ला सिंह के खेतों में गन्ना प्रजाति को० 15023 की बुवाई ट्रेंच विधि से की गई।
इस आधुनिक विधि में लाइन से लाइन की दूरी 5 फीट तथा पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट रखी गई। साथ ही, मृदा शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा का उपयोग अंतिम जुताई से पहले किया गया।
इस अवसर पर बुवाई कार्य का निरीक्षण करते हुए जिला गन्ना अधिकारी श्री दिलीप कुमार सैनी, उपाध्यक्ष (इकाई प्रमुख) श्री सर्बजीत सैनी, महाप्रबंधक (गन्ना) श्री ओ.पी. वर्मा, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री संजय राव, वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) श्री रतीराम सिंह, जोनल इंचार्ज श्री विशेष सिंह एवं श्री विवेक सिंह सहित कई अधिकारी व स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष श्री सर्बजीत सैनी ने किसानों को बताया कि मानसून गन्ना बुवाई से सामान्य बुवाई की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक उत्पादन होता है। उन्होंने किसानों को गन्ना पंक्तियों के बीच सहफसल अपनाने की भी सलाह दी जिससे अतिरिक्त आय अर्जित की जा सके।
महाप्रबंधक श्री वर्मा ने जानकारी दी कि को० 15023 प्रजाति से तैयार होने वाले गन्ने को आगामी बसंतकालीन बुवाई में बीज के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
रिपोर्ट
अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली