
जांजगीर-चांपा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नगदरहित उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अस्पताल के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आईआरएडी/ईडीएआर ऑनलाइन पोर्टल के संचालन को लेकर था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि डी.आर.एम. एन.आई.सी. की श्रीमती साधना गुप्ता द्वारा पोर्टल की तकनीकी जानकारी, कार्यप्रणाली और उपयोगिता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षण में जिले के आयुष्मान भारत योजनांतर्गत पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान सभी अस्पतालों को पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में आयुष्मान भारत के डीपीसी श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, श्री अंकित ताम्रकार, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
सुखदेव सिंह आजाद स्टेट हेड छत्तीसगढ़