
रिपोर्टर – सुखदेव आज़ाद स्टेट हेड छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. अनिल कुमार खूंटे पिता फिरंगी लाल खूंटे, उम्र 37 वर्ष, निवासी जगदल्ला, चांपा
2. अजय कुमार खूंटे पिता फिरंगी लाल खूंटे, उम्र 27 वर्ष, निवासी जगदल्ला, चांपा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुरदा की ओर अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने देशी शराब भट्टी के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अलग-अलग जरीकेन में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹5000) बरामद की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG11BF2090 भी जप्त की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, एएसआई लंबोदर सिंह, आरक्षक मुद्रीका दुबे, वीरेश सिंह, जयउरांव सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।