Covid Four Wars: चौथी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट, फतेहपुर में आज से शुरू मॉकड्रिल

फतेहपुर: देश में फिर से कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है, कोरोना से बचाव के इंतजामों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है, इसके चलते रविवार से दो दिन जनपद के पांच अस्पतालों और कोविड सेंटर्स में तैयारियों को परखा जाएगा,

कोरोना से इलाज और बचाव के इंतजाम कितने पुख्ता हैं, इसको देखा जाएगा और कमियों को दुरुस्त किया जाएगा, आपको बता दें दोआबा के जिला महिला अस्पताल, बिन्दकी, जहानाबाद, थरियांव और खागा सीएचसी के कोविड केयर सेंटर में मॉकड्रिल होगी, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. के.के. सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी हुआ है,

ऐसे में जनपद के सभी पीकू वार्ड व कोविड सेंटर में आज से दो दिवसीय मॉकड्रिल होनी है, साथ ही साथ आक्सीजन प्लांट वर्किंग में हैं या नहीं, कोविड केयर यूनिट, उपकरणों की भी जांच होगी, तीसरी लहर के समय जो मॉकड्रिल हुई थी, उस समय जो भी कमियां मिली थी। उनको एक बार फिर देखा जाएंगा, और सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

संपादक के बारे में

Scroll to Top