

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वकीलों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। एडवोकेट संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न अदालतों में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और विभिन्न वकील संगठनों ने इस बिल को वकीलों के अधिकारों पर हमला बताया है।
कई अदालतों में कार्य ठप
साकेत, पटियाला हाउस, कड़कड़डूमा और रोहिणी अदालतों में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया। वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
क्या है वकीलों की मांग?
वकील इस बिल में कुछ प्रावधानों को हटाने की मांग कर रहे हैं, जिनके तहत सरकारी हस्तक्षेप बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “यह बिल वकीलों की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। अगर इसे बिना संशोधन पास किया गया, तो हम बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे।”
सरकार की प्रतिक्रिया
कानून मंत्रालय ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि उनकी चिंताओं को सुना जाएगा और आवश्यक संशोधन पर विचार किया जाएगा। लेकिन वकीलों का कहना है कि जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।